Sunday, 20 September 2015

अथ योगानुशासनम ..



__________ पतंजली योग वशिष्ठ का पहला सूत्र :)

_____________________ आख़िर इस एक सूत्र में ऐसा क्या है ! जिसकी ज़ुरूरत सभीको है . जिसके दम पर मानव चाहे तो जीवन की दिशा बदल के रख दे ! हैवान भी इन्सान बन जाए ! न दुःख हो न क्लेश , न राग ,न द्वेष ! न पाप न गुनाह ......
__________________ ताज्जुब की बात ये है की अमृत बटता रहा , बिन मोल ...फ़िर भी लोग मरते रहे ! आख़िर क्यूँ ? बस इस ' क्यूँ ' से अवगत कराने में लगी हूँ पिछले 2 दशक से ......
____________ आज इतना ही ...
_______________________________ डॉ . प्रतिभा स्वाति

Saturday, 29 August 2015

cisf के नीरज कुमार ने की चोरी



        जी हाँ ! cisf के असिस्टेंट कमान्डेंट ने जुलाई माह में , आगरा के अपने मित्र ही के घर चोरी की , जिसकी रिपोर्ट सिकन्दरा थाने में दर्ज हुई ! और इस प्रकरण में एक लम्बी साजिश के बाद उन्होंने रुपय २५००० थाने पर जमा करवाए !
__________________ अब कोई किसी पर भरोसा करे तो क्यूँ ?

Monday, 1 June 2015

बुरा जो देखन , मैं चला .......













_____________________

         मेरा संकेत ' उन ' links की तरफ़ है , जो google पर किसी भी सभ्य नागरिक व्दारा न देखी जाती हैं / न पसंद की जाती हैं ! जिन्हें वैचारिक प्रदूषण के  लिए कानूनन कुसूरवार ठहराया जा सकता है ! देश में पनप रही दरिंदगी के मद्देनज़र उन अश्लील link / page / vdo का बहिष्कार किया जाना चाहिए , पर..... जब हज़ारों की तादाद में लोग छुपकर उन link को open करते हैं .....तब वो नहीं जानते की एक तीसरी आँख है , जिसको आपके इस अनैतिक कृत्य की जानकारी हो चुकी है ......उसने आपको अपने group से block कर दिया है , और आपको खबर भी नहीं :)
जी हाँ , जब भी आप किसी ऐसी अश्लील link को open करते हैं , वह अपने - आप हर group  में share हो जाती है , जिसके आप सदस्य हैं!
face book पर madhubaahirn में जब २७०००  सदस्य शामिल हो गए/ तब ये कटु -सत्य मुझ पर ज़ाहिर हुआ ! admin होने के नाते तमाम सफेदपोश अपने काले चेहरे लिए group की block list में मौज़ूद हैं ! जिनसे समाज को खतरा है !हर स्त्री को इनसे सावधान रहना ज़ुरूरी है !
बहुत जल्द मैं वो list न सिर्फ़ उजागर करूंगी , अपितु साइबर क्राइम और महिला आयोग को भी सूचित करने का इरादा है .....thnx !
__________ डॉ. प्रतिभा स्वाति