जब भी
प्रयोग की धरा पर
कोई पुष्प ,महकता है ,
पौधा
उम्मीद करता है,
हवा से / पानी से,
और ईश्वर तक से,
कि कोई उसे,
बुरी नज़र से बचाए !
क्यूँ ? क्यूंकि
ख़ुशी के पल
उसे डरा देते हैं !
अपने आप से !
--------------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति
(मैं आज उस पौधे की नहीं अपनी बात कर रही हूँ / हाइकू जगत इस प्रयोग को स्वीकारेगा ? या लकीर के पक्के कट्टर पंथी लोग / इसे haiga मानने ही से इंकार कर देंगे )
ye experiment h
ReplyDelete