Friday 30 August 2013

आधुनिक युग में ...3 haiga


जब जापान ने हाइकू की शुरुआत की 
तब  तकनीक इतनी विकसित कहाँ थी , कि इस तरह के haiga  बन पाते !
आज हम समर्थ हैं .
मैं लकीर पीटने में यकीन नहीं करती / 
भले हमारे हाइकू जगत में ख़ुद को पुरोधा मानने वाले इसे haiga  न स्वीकारे !
किन्तु यह है तो haiga ही ------------
इसे  haiga animation  कहिये / या ' आधुनिक  हाईगा '
------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति 







Thursday 29 August 2013

हाइकू : haiga animation

हाइकू : haiga animation:
 जब भी  प्रयोग की धरा पर
  कोई पुष्प , महकता है ,
  पौधा  उम्मीद करता है,
  हवा से / पानी से,                    
  और ईश्वर तक से,...

























































































































-------आज तक मेरे देखने में नहीं आया इस तरह का प्रयोग / हाइकू पर !
     तकनीक हमे उकसाती है / प्रोत्साहित करती है , तब चल  ही तो पड़ता है
------------ठहरा हुआ इंसान ! और फिर इसमें बुराई क्या है ? विकास की
          रणभूमि पर  ज़ुरूरत के मुताबिक  प्रयोग  के शंखनाद होते रहेंगे ! thnx !
-------------------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति



haiga animation


जब भी
 प्रयोग की धरा पर
 कोई पुष्प ,महकता है ,
 पौधा
 उम्मीद करता है,
 हवा से / पानी से,
                       और ईश्वर तक से,
                        कि कोई उसे,
                         बुरी नज़र से बचाए !
                        क्यूँ ? क्यूंकि 
                         ख़ुशी के पल 
                       उसे डरा देते हैं !
                          अपने आप से !
--------------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति
(मैं आज उस पौधे की नहीं अपनी बात कर रही हूँ / हाइकू जगत इस प्रयोग को स्वीकारेगा ? या लकीर के पक्के कट्टर पंथी लोग / इसे haiga मानने ही से इंकार कर देंगे )  

Wednesday 28 August 2013

हाइकू : haiga animation

हाइकू : haiga animation:             हाइकू जापानी शब्द है ! इसकी  शुरुआत का श्रेय जापान ही को जाता है . -------------------------------------------.
..---------- तू पीड़ा हर !
                 संसार  समर में !
                  मुरलीधर !
 ------------------------------------------ डॉ .प्रतिभा स्वाति

Tuesday 27 August 2013

haiga animation





            हाइकू जापानी शब्द है ! इसकी  शुरुआत का श्रेय जापान ही को जाता है .


-------------------------------------------------------------------------------

               लेकिन जब कोई विधा दूसरी भाषा स्वीकार ले तब मेज़बान को उदार होना पड़ेगा .अत: हाइकू  लेखन में तमाम नए प्रयोग की सम्भावना हैं ---------------------------------जिनका  प्रमाण आपके सामने है !
---------------thnx
-------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
----------------------------------------------------------------------------

Friday 23 August 2013

चोका : हरसिंगार



इसमें  जो भी लाइन होती है / उसमे 5 या 7 अक्षर ही रखे जाते हैं !
पर एक निश्चित क्रम से !
----------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति