blog पर आपका स्वागत है.......wlcm
खिलता है यूँ नागफनी...
वो मौसम है .... मेरे दिल का टुकड़ा ही , मुझको छलता है ! जैसे कोई मौसम है , जो रोज़ बदलता है ! इक गुनाह माफ़ करती हूँ , आ...
मेरी 7 कविताएँ u tube पर
- my vdo (19)
Saturday 28 September 2013
apni twitter id se
---------------------------------------
लौटती नहीं
कह डाली जो बात
बीती वो रात
----------------------------
इन्द्रधनुष !
सतरंगी सपने !
मेरे अपने !
------------------------
लेखन कर्म !
बहुत ही कम लोग !
जानते मर्म !
-----------------------
खूबसूरत ! कोई ख़्वाब तो बुन ! ज़िन्दगी सुन !
खूबसूरत ! कोई ख़्वाब तो बुन ! ज़िन्दगी सुन !
-------------------------------
'मैं ' अह्म्भाव ! ' वो ' बड़ी बुरी बला ! ' तू ' नहीं मिला ! ( ईश्वर )
'मैं ' अह्म्भाव ! ' वो ' बड़ी बुरी बला ! ' तू ' नहीं मिला ! ( ईश्वर )
-----------------------------------
तन नश्वर !
नाम रहता याद !
प्राण अमर !
----------------------------------
रुठते जाते !
ये , सफ़र है , साथी !
छूटते जाते !
------------------------- ye ve haiku hn / jo mere dwara twitter par diye ja chuke hn / thnx
------------------------------------ Dr. prtibha sowati
Tuesday 24 September 2013
सूरज
-----------------------------------------(1)
बड़ा हो गया :)
तेरा 'अहम्' सामने !
खड़ा हो गया :o
----------------------------(2 )
सगे सौतेले ? ( हाइकू )
न रिश्ते हैं साहिब !
सब अकेले !
----------------------(3)
है झूठी बात ! ( हाइकू)
चाँद के साथ दिखी !
सूरजमुखी !
------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
------------------- twitter se copy करके / वक्त बचाने की कोशिश :)Sunday 22 September 2013
Saturday 14 September 2013
ज़मी ने कहा
ज़मी ने कहा ----
--------------------
पहले ज़मी थमके ,
मेरी राह तकती थी !
मैं लौट आती थी ,
उसी जगा !
.पर अब ,
सतत ,ज़ारी है ,
सफ़र मेरा !
मुझे लौटना नहीं !
चूमकर भाल मेरा ,
उसदिन कहा उसने ,
-महफूज़ हो सदा
अब ,आजकल ,
तुमपर!!
आसमां निगाह रखता है !!
--------------------------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति
पहले ज़मी थमके ,
मेरी राह तकती थी !
मैं लौट आती थी ,
उसी जगा !
.पर अब ,
सतत ,ज़ारी है ,
सफ़र मेरा !
मुझे लौटना नहीं !
चूमकर भाल मेरा ,
उसदिन कहा उसने ,
-महफूज़ हो सदा
अब ,आजकल ,
तुमपर!!
आसमां निगाह रखता है !!
--------------------------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति
Friday 13 September 2013
मेरे दूसरें blog पर
हाइकू : सवाल:
अपने दूसरे ब्लॉग पर ' कथा यात्रा ' शीर्षक से कहानियों को ब्लॉग तक लाने की कोशिश कर रही हूँ . ...
अपने दूसरे ब्लॉग पर ' कथा यात्रा ' शीर्षक से कहानियों को ब्लॉग तक लाने की कोशिश कर रही हूँ . ...
सवाल
अपने दूसरे ब्लॉग पर ' कथा यात्रा ' शीर्षक से कहानियों
को ब्लॉग तक लाने की कोशिश
कर रही हूँ .
कुछ सवाल हैं / कहानी की
शक्ल में.जिनका link मैं g + की
id पर देती रहूंगी .
इस ब्लॉग पर हाइकू / टंका / सेदोका / चोका और आधुनिकanimated haiga के चलते कहानी देना मुश्किल है , मेरे लिये .
इस पोस्ट को edit करके गद्य के अंश add करती रहूंगी / बस इसी विचार के साथ ---
------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
------------- कथावस्तु है --- 'सवाल '
कविता
हाइकू : सवाल:
--------------------------------------------------------------------
सच कहूँ /
अगर तो ,
सवाल / मुझे ,
अच्छे नहीं लगते !
-------
सच कहूँ अगर
--------------------------------------------------------------------
सच कहूँ /
अगर तो ,
सवाल / मुझे ,
अच्छे नहीं लगते !
-------
सच कहूँ अगर
तो ,
सवाल / मुझे ,
अच्छे नहीं लगते !
ये बात और है ,
उनके साथ जुड़ा ,
घुमावदार /
प्रश्नचिंह " ?'
सुंदर होता है / :)
-------
तो क्या / मतलब
ये हुआ की ,
सौन्दर्य और उसका
अच्छा लगना ,
दो ,अलग बातें हैं ?
-------------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
सवाल
--------------------------------------------------------------------
सच कहूँ / अगर
तो ,
सवाल / मुझे ,
अच्छे नहीं लगते !
ये बात और है ,
उनके साथ जुड़ा ,
घुमावदार /
प्रश्नचिंह " ?'
सुंदर होता है / :)
-------
तो क्या / मतलब
ये हुआ की ,
सौन्दर्य और उसका
अच्छा लगना ,
दो ,अलग बातें हैं ?
-------------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
-------------------------------------------------------------------------
Sunday 8 September 2013
Saturday 7 September 2013
haiga / animation
-- जब कविता 3 लाइन की हो / तब वह haiku है !
---जब 5 लाइन हों / तब वह tanka है !
---जब 6 लाइन हो /तब sedoka है!
---और जब कोई लंबी कविता / विषम लाइंस में हो तब वह चोका है !
ये सभी जापानी शब्द हैं !
कविता का इसमें कोई भी रूप हो / हमें हर lain में 5 या 7 हिंदी के अक्षरों का बंधन या अनुशासन ही मिलेगा !
-------------------------------------
----------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
Friday 6 September 2013
Thursday 5 September 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)