मैं / वर्ष पुराना याद करूँ !
किसका / शुक्राना कर दूँ ?
और नहीं / फ़रियाद करूँ !
कुछ बातें / सूरज की हैं !
चंदा की / कुछ रातें हैं !
मेरे दामन् में / गए साल की ,
कितनी ही / सौगातें हैं !
संकल्पों की रंगोली / तो ,
नए साल में / पूरी है !
गए साल की खुशबू ले ली ,
वरना साज़ /अधूरी है !
नया - पुराना / चलता है सब !
आता पल / टलता है कब ?
कुछ / मुझमें भी कमियाँ हैं !
कुछ तो मेरी / आदत है !
शब्दों के इस महा-यज्ञ में ,
शामिल / मेरी आयत है !
साथ चलें हैं / अब तक हम !
कह दो / आने वाले पल से !
नेक इरादे / हुए सुद्रढ़ हैं ,
9 वर्ष के ,सम्बल/ कल से !
-------------------------------- सभी के लिए / 9 वर्ष,मंगलमय हो / देश में शांति रहे / भारत उन्नति करे !----------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति