Thursday 5 September 2013

sedoka / :)

      राम  लखन !
   दोनों  नत  नयन !
   करें शिक्षा  ग्रहण !
----
   क्या उचित  था ?
  शिक्षण  में त्रिकोण !
  एकलव्य  औ द्रोण !
---------------------------

   सेदोका  जापानी  शब्द  है !

इसमें  6  लाइंस  होती  हैं !

5-7-7  के  2  अक्षर  समूह  होते हैं !

---------------------------------

thnx /  डॉ . प्रतिभा  स्वाति
 

4 comments:

  1. :)
    मेरे बूढें कमप्यूटर में नीचे की तीन लाईन दिख ही नहीं रही हैं !

    ReplyDelete
    Replies
    1. oh / mae likh deti hu sr --------------- edit karke / :)

      Delete
  2. सुंदर है अब समझ में आया !

    ReplyDelete