Tuesday 31 December 2013

9 वर्ष पर


  नए  साल  की / इस  बेला में !
मैं / वर्ष  पुराना याद  करूँ !
किसका / शुक्राना  कर दूँ ?
और नहीं / फ़रियाद करूँ !

कुछ बातें / सूरज  की  हैं !
चंदा  की / कुछ रातें  हैं !
मेरे दामन् में / गए साल की ,
कितनी ही / सौगातें  हैं !

संकल्पों की रंगोली / तो ,
नए साल में / पूरी  है !
गए साल की खुशबू ले ली ,
वरना साज़ /अधूरी  है !

नया - पुराना / चलता है सब !
आता पल / टलता  है  कब ?

कुछ / मुझमें भी कमियाँ हैं !
कुछ तो मेरी  / आदत  है !
शब्दों के इस महा-यज्ञ में ,
शामिल / मेरी आयत है ! 

साथ चलें हैं / अब तक हम !
कह दो / आने वाले पल से !
नेक इरादे / हुए सुद्रढ़  हैं ,
9 वर्ष के ,सम्बल/ कल से !
-------------------------------- सभी के लिए /   9 वर्ष,मंगलमय हो / देश में शांति रहे / भारत उन्नति करे !----------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति 



16 comments:

  1. आ० बहुत बढ़िया प्रस्तुति , नव वर्ष २०१४ की हार्दिक शुभकामनाएं , धन्यवाद
    नया प्रकाशन -; जय हो विजय हो , नव वर्ष मंगलमय हो

    ReplyDelete
    Replies
    1. thnx aasheesh bhai / link dene k liye bhi shukriya
      h.n.yr / :)

      Delete
  2. हो जग का कल्याण, पूर्ण हो जन-गण आसा |
    हों हर्षित तन-प्राण, वर्ष हो अच्छा-खासा ||

    शुभकामनायें आदरणीया

    ReplyDelete
  3. आप को नव वर्ष 2014 की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ!

    सादर

    ReplyDelete
  4. सुंदर !
    नववर्ष शुभ हो मंगलमय हो !

    ReplyDelete
  5. thnx / aap apni blog post dalti rahiye , comment ka repl bhi karti rahiye dr . prarthana

    ReplyDelete
  6. new yr k baad aaj
    esa Q dr p

    ReplyDelete