%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
-----------------------------------------------
-----------------------------------------------
खूबसूरत
कुछ न संसार में
भ्रम के फेरे !
कुछ न संसार में
भ्रम के फेरे !
---------------------------------
बदसूरत
कुछ न संसार में
माया जो घेरे
-------------------------------------------------
बदसूरत
कुछ न संसार में
माया जो घेरे
-------------------------------------------------
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
जब 1 विषय या 1 भाव को लेकर 2 हाइकू बनते हो , तब 'टंका ' ( ताँका ) की रचना की जानी चाहिए ! या ' सेदोका ' भी इसी तरह 2 पद में रचे जाते हैं !
पर दोनों बार अंतिम पंक्ति में 7 अक्षर रखे जाने
का विधान है !
----------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%% ये 'तांका ' है ! 5 लाइंस होती हैं !
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
किसी भी हाइकू को कभी भी उसी रूप में रखते हुए 'तांका की रचना की जा सकती है , परन्तु सेदोका का प्रयत्न उस हाइकू पर नही करना चाहिए ! लेकिन , उसमे 'चोका ' की संभावना छुपी है ! इस महत्वपूर्ण तथ्य को स्मरण रखा जाए तो उस दिशा में विचार - प्रवाह बाधित नहीं होता !
-------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
बहुत बढ़िया !
ReplyDeletethnx joshi sr
Deletebahut hi shandar jankari k sath thnx 2 u
ReplyDeletewlcm
Deletethnx 2 all :)
ReplyDeletebahut sundar .....acchha laga .........
ReplyDeletewlcm nishaji!
Deleteबहुत - बहुत आभार !
एक ही विषय पर २१४ तांका लिखा है मैंने \जल्दी ही पब्लिश करूँगा | सुन्दर चित्र के साथ अच्छा लगा !
ReplyDeleteनई पोस्ट वो दूल्हा....
लेटेस्ट हाइगा नॉ. २
ji sr / aapka hans dekha tha
Delete