Monday 21 March 2016

कन्हैया ....नहीं सपोला

 मुझे मालूम है , मालूम आपको भी है ..... कन्हैया के बारे में , इसलिए कुछ दिन हम कृष्ण को इस नाम से नहीं पुकारेंगे ! वरना याद उसकी और ज़िक्र उसका , ये ठीक नहीं होगा हमारे हित में !
मन की पीड़ा - दर्द -आक्रोश - घृणा -तडप ..... ज़ाहिर होने चाहिए , न -न मैं सिर्फ़ अपनी बात कर रही हूँ ,जो ज़रा -ज़रा सी बात पर पिघलती हूँ , टूटती और बिखरती हूँ बस एक बूंद की मानिंद वाष्पित होती हूँ और फ़िर पानी बन जाती हूँ ! विषय से भटककर फ़िर उसी मुद्दे पर आ जाती हूँ !
__________ हाँ , तो मैं क्या कह रही थी अभी ? नहीं अभी नहीं उस दिन .....उस दिन , जब उमस -सी थी , कोई बादल यूँ ही मुस्कराया तो  कुछ बूंदें बरस पड़ी थी , और खबरों में बारिश के आसार का ऐलान होने लगा था ,फ़िर मौसम विभाग ने खंडन किया की नहीं बारिश की कोई सम्भावना नहीं . किसान परेशान ना हों ,और नेता भी शांत रहें पक्ष के हों या विपक्ष के .... .सरकार के राहतकोष को अभी कोई खतरा नहीं , अरे ये कोई बारिश का मौसम तो है नहीं .......लो वो बात फ़िर रह गई , उस दिन बच्चों ने बहुत शोर मचाया था -- सांप-सांप -सांप,हाँ मैंने भी देखा था ..... उस सपोले को , छोटा -सा ,बित्ते भर का , विषहीन , जिससे किसी को डरने की ज़ुरूरत नहीं थी .... पर जिंदा छोड़ना भी मुनासिब नहीं लग रहा था . वैसे उसे ख़ुद मर जाना था . वो कोई फणिधर नहीं बनने वाला था ! उमस से उपजा कीड़ा भर! ये तो उस दिन की बात थी ... इसी तरह 'उस' दिन जब अरुण जेटली और अनुपम खैर को सुना तब मालूम हुआ ' कन्हैया ' के बारे में ...और वो सपोला जाने क्यूँ फ़िर आँख के आगे .....फ़िर ये शोर और वो शोर सब आपस में गड्ड- मड्ड होते चले गए .......और मैं ,फ़िर अपनी बात नहीं कह पाई . ह्म्म्म्म अभिव्यक्ति का अधिकार होने से क्या , जब मुझमें वो माद्दा ही नहीं ! मुझे चुप रहना चाहिए .....पर जिनको चुप रहना चाहिए , वो मुसलसल बोले जा रहे हैं / उनका क्या ......उनको रोका जाना चाहिए या खत्म किया जाना चाहिए ? ये मैं सोच रही हूँ ! सोचने का हक़ भी सबको है ! बस सवाल ये है की इस सोच को___ कहीं जंग लग गया है ....कहीं लंगड़ा गई है ... एक ज़हर जो व्याप्त हो रहा है इसमें उसे रोका जाए , मगर कैसे ?

4 comments:

  1. कन्हैया ----- राधा- यमुना तीर - गैय्या -गोपी -ग्वाल !
    कन्हैया ------बाधा- वामपंथी -जे.एन.यू. -मचा बवाल !

    ReplyDelete
  2. SAKHTI SE KANOON KA PALAN HONA CHAHIYE, SIRF RASHTR WAD PE BHASHAN NHI.. AGAR VARTMAN SHASHAN ISS JEHRILE SAANP KO SARVAJNIK DUNIA SE DOOR NHI RAKHTE , TOU PARBHAV VIPREET HOGA.. Vaampanthi, congress aur SP vichardhara yehi chahte hain ki bawaal por sanshye bana rahe

    ReplyDelete
  3. Guest of honour paritosh , jo aap ko Dr Pratibha ji 20.03.2016 ko Agra me aap ko mila, uska dhero BADHAYI 1

    ReplyDelete