Tuesday 29 October 2013

4 तांका रचनाएँ


         टंका  : डॉ . प्रतिभा स्वाति
--------------------------------------
बिखेर गए !
सूरज और चाँद !
सोना औ चांदी !
धरा ने हरियाली !
आ गई ख़ुशहाली !
-------------------------------





                      हाइकू के  बाद haiga और फिर उसमे 7 + 7 के जुड़ाव से टंका का विधान काव्य में विकास के लिये 
हुआ ! हाइकू तो खेल की तरह है ! जिसे समूह में खेला 
जाता है ! जैसे हमारे बच्चे अंत्याक्षरी खेलते हैं ! और 
बड़े उसी सरल से खेल को कभी संशोधित करते हैं ! कभी परिवर्धित ! और नवीन रूप सामने आता है !
         ये 4 टंका रचनाएँ काफ़ी पहले की हैं ! मैने लिखने 
की शुरुआत fb पर अपने page से की ! हाइकू और haiga के साथ अब टंका / sedoka और चोका रचनाएँ 
भी इसी ब्लॉग पर देती रहूंगी !
------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति 




4 comments:

  1. धरा ने बिखेर दी
    नहीं हो सकता यहां पर क्या?

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिलकुल हो सकता है सर / 4th लाइन आपकी पेंट कर दूंगी !

      Delete
  2. हाइकू, हाइगा, टंका सेदोका ... आप माहिर हैं इन सब विधाओं में अपने आप को बाखूबी व्यक्त करने में ...
    उम्दा ...

    ReplyDelete
  3. sr ye sb bahut aasan h / kyuki varnik chhand hn sabhi . mujhe matrik chhand kathin lagte hn !

    ReplyDelete