Monday, 2 February 2015

तुम आसमां...मैं ज़मीं हूँ शायद !





  __________________
ये बात और है......... कि  वो दोनों ,
क्षितिज़ पर..... ज़रा देर को ठहरे !
नहीँ दोनों में, कोई  गिला-शिकवा,
दिखें इन्द्रधनुष औ ख़्वाब सुनहरे !
_______________________
ज़मी को है.........गिला ख़ुद से !
आसमां को .. कुछ दे नहीं पाती !
हर मौसम से की हैं..... मनुहारें ,
कोई तो पहुंचाए ,प्रेम की पाती !
_______________________
पर आसमां ...सब समझता है !
है दोनों ही की ..........मज़बूरी !
रिश्ता जब, दिल में  पनपता है ,
मायने  नहीं रखती  कोई  दूरी .
_________________________
संदेसे ......रुसवाइयों के डर से !
ले  जाती है .....किरण छुपकर !
ज़मीं को नाज़  है........... बेहद ,
अपने........... नीले आसमां पर .
_________________________
कभी .............चांदनी उढ़ाता है !
कभी .................धूप की चूनर !
देती  दिल  से  दुआएं   फ़िर ,
आसमां को ,ज़मी ख़ुश होकर !
________________________
कह दो ............ज़माने  की ,
उट्ठी हुई .......अँगुलियों  से !
दोनों के ....दरमियाँ रिश्ता,
सचमुच ,निहायत पावन है .

सुबूत ........ये मौसम है !
और ये .........नज़ारे  हैं !
रिमझिम .......बरसकर !
गवाही देता ......सावन है !
__________________________
ये रिश्ता , बेहद पावन है !
ये रिश्ता, बेहद पावन है !
________
___________ डॉ. प्रतिभा स्वाति

22 comments:

  1. Bhut sunder likti hai ji.

    ReplyDelete
  2. खूब लिखा है आपने ।मन प्रस्सन हो गया पढ़ कर ।साधुवाद।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण...

    ReplyDelete
  4. Mun mohak taal me bhaavo ki rachna, Zamin apne priyatum asman ko poori samarpit . Dono ki parsannta hi prakrti ke rath ko kheenchti hai. Sowaty ji ati sunder kavye , aur chit mohuk animated MUN ki chhavi---phoolo ki pari Dr. Pratibha Sowaty .

    ReplyDelete
  5. वाह बेहतरीन रचना प्रतिभा जी

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुदर शब्दों से गूंथा है प्रेम के माहोल को ...

    ReplyDelete
  7. वाह जी वाह क्या सुंदर रचना लिखी है आपको धन्यवाद..
    मेर ब्लॉग पर आप सभी लोगो का हार्दिक स्वागत है

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  9. Kash hum humoumar hotye

    ReplyDelete