Saturday, 9 August 2014

चाँद पूनम का ...

___________________" इतिहास / भूगोल / विज्ञान/ ज्योतिष / साहित्य _____ और धर्म " चंद्र का अपना स्थान है!
__________ प्रथमा से पूर्णिमा तक !साल की 12 पूर्णिमा --- कुछ तो मुझे याद हैं ---गुरु पूर्णिमा / शरद पूर्णिमा/कार्तिक पूर्णिमा और ये सावन वाली पूर्णिमा :)
__________ पूनम का चाँद कविताओ में लुभाता रहा !समन्दर में ज्वारभाटा ,भी इसी पूनम के चाँद की बदौलत आता है !
___________ मनोविज्ञान कहता है / इस चाँद का मनुष्य के अचेतन मन पर विशेष प्रभाव पड़ता है !एक मनोरोगी मेरे देखने में आए थे ___ पूनम का चंद्र / उनके रोग के चरम की स्थिति होती थी ! अमावस्या पर वे नितांत शांत होते थे ! गणित के विद्वान थे !अमावस्या का ये लाभ मुझे चकित कर गया !
______________ ओह ! मै पूनम से अमावस पर आ गई !
__________ इसी तरह चंद्र भी घटता है !
___________तो क्या लेखन में कलम से चंद्र की बात करते ही ......इसी तरह कभी सियाही / तो कभी रौशनी बिखरती है ?
_____________ डॉ. प्रतिभा स्वाति

2 comments:

  1. रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाऐं । सुंदर हाईकू ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. thnx sr :)
      आपको भी / मंगल -कामनाएँ :)

      Delete