'sedoka ' यह भी जापानी शब्द है .
कविता के लिए ही प्रयुक्त होता है .
ये 6 लाइन की कविताएँ हैं ,जिनमे 2 पद होते हैं .
हाइकू की तरह इसमें कई लोग शिरक़त नहीँ करते .
इसमें 2 लोग हो सकते हैं .
पदविन्यास 5-7-7 के वर्ण क्रम में संयोजित किया जाता है :)
____________________________________
______________________________________________
तू वितान है !
ज़रा नज़दीक आ !
मेरा अरमान है !
अरमान है !
ज़मी नभ से बोली !
करूँ भाल पे रोली !
_______________________________डॉ. प्रतिभा स्वाति