_____________________
_________________
____________ सच कहा जाए तो , इनसान ताउम्र सीखता है ! पर हर बार वज़ह अलग -2 होती है ! जब किसी ज़ुनून के तौर पर शौकिया कोई चीज़ सीखी जाती है ,तब असफ़लता की गुंजाईश न के बराबर होती है . किन्तु यदि सीखने पर विवश किया जाए तब ....जब अनिच्छा से सीखा जाए तब , सफल होने की सम्भावना कम से कमतर होने लगती है !
____________ क्या , फेल होने वाले विद्यार्थी के सन्दर्भ में हम इस सोच को समर्थन दे सकते हैं ?
सफ़ल या असफ़ल होने के पीछे ,कोई एक कारण नहीं होता ! यहाँ पर हम सिर्फ़ ' सीखने ' पर ही फोकस करेंगे :) परिभाषा / प्रयोग और परिणाम के मद्देनज़र .
___________ जारी ...
No comments:
Post a Comment