%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
सचमुच / अब ,
वो नहीं दिखती !
अब कहाँ रहे ,
वो आंगन / चौपाल ?
गोधूली बेला में ,
रंभाते हुए बछड़े !
धूल उड़ाती गैय्या ,
शोर मचाते ग्वाल !
अरे !
मेरे पास / तो बस ,
कुछ यादें हैं !
बचपन की !
भुला दूँ / तो क्यूँ आख़िर ?
और याद रखूं / तो
इनका क्या करूं फिर ?
खोजती हूँ / रोज़
और / सहेजती हूँ चित्र !
और बुन देती हूँ !
कोई गीत / कहानी !
नई नस्ल के लिये !
जैसे संजोता है किसान ,
अच्छे बीज !
उम्दा फस्ल के लिये !
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
डॉ . प्रतिभा स्वाति
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
सचमुच / अब ,
वो नहीं दिखती !
अब कहाँ रहे ,
वो आंगन / चौपाल ?
गोधूली बेला में ,
रंभाते हुए बछड़े !
धूल उड़ाती गैय्या ,
शोर मचाते ग्वाल !
अरे !
मेरे पास / तो बस ,
कुछ यादें हैं !
बचपन की !
भुला दूँ / तो क्यूँ आख़िर ?
और याद रखूं / तो
इनका क्या करूं फिर ?
खोजती हूँ / रोज़
और / सहेजती हूँ चित्र !
और बुन देती हूँ !
कोई गीत / कहानी !
नई नस्ल के लिये !
जैसे संजोता है किसान ,
अच्छे बीज !
उम्दा फस्ल के लिये !
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
डॉ . प्रतिभा स्वाति
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
bhule bishre pal.......bachpan k wo sunhare din.........aapne yaad dila diya...
ReplyDeletethnx jd
Deleteise maene apne dusre blog se liya h jd / :)
Deleteबहुत बढ़िया , जिसमें आनंद मिले वो कार्य कर लेना चाहिए , यानी कि पुरानी यादें आपकी अच्छी हैं , तो याद करने में क्या हरज़ हैं। आदरणीय धन्यवाद
ReplyDelete॥ जै श्री हरि: ॥
wlcm / आशीष भाई / :)
Deletethnx dr p . its true
ReplyDeletethnx / thnk u v much / aabhar
ReplyDeletewah
ReplyDeletethnx yash ji
ReplyDeleteletest post ?
ReplyDeleteदूसरे ब्लॉग पर है प्रदीप
Delete